Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में EVM आवंटन से पहले विरोध, कांग्रेस ने BJP के चिन्ह में बदलाव के लिए अदालत जाने की दी धमकी

राजकोट में EVM आवंटन से पहले विरोध, कांग्रेस ने BJP के चिन्ह में बदलाव के लिए अदालत जाने की दी धमकी

0
1092

राजकोट: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. चुनाव से पहले ईवीएम की विश्वसनीयता एक बार फिर सवालों के घेरे में है.

ईवीएम में भाजपा के चुनाव चिन्ह “कमल” को लेकर राजकोट कांग्रेस ने अदालत में जाने की धमकी दी है. Rajkot EVM BJP election symbol controversy

कांग्रेस उम्मीदवार कोर्ट जाने की दी धमकी Rajkot EVM BJP election symbol controversy

मिल रही जानकारी के अनुसार, राजकोट नगर निगम चुनाव के लिए कल मतदान होना है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

EVM आवंटित होने से पहले ही राजकोट में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. Rajkot EVM BJP election symbol controversy

राजकोट के वार्ड नंबर 7 से उम्मीदवार रणजीत मुंधवा और वार्ड नंबर 9 से उम्मीदवार अर्जुन गुजारिया ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में आवेदन दिया है.

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल Rajkot EVM BJP election symbol controversy

कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि भाजपा के चुनाव चिन्ह “कमल” को जानबूझकर ईवीएम में बड़ा रखा गया है.

इसलिए या तो भाजपा के प्रतीक को छोटा किया जाए या फिर अन्य चुनाव चिन्हों को भी बड़ा किया जाए. Rajkot EVM BJP election symbol controversy

इतना ही नहीं ईवीएम में चुनाव चिन्ह नहीं बदले जाने पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने कोर्ट में जाने की भी धमकी दी है.

गौरतलब है कि राजकोट नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी ईवीएम पर भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ पर आपत्ति जताई थी.

आप ने सवाल किया कि कमल को मशीन में बड़ा और बोल्ड क्यों किया गया है. आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष राजभा झाला ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि ईवीएम पर कमल के प्रतीक को अन्य दलों के चुनावी चिन्ह से बड़ा और बोल्ड रखा गया है.

इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के नीचे पार्टी का नाम भाजपा लिखा हुआ है. Rajkot EVM BJP election symbol controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-will-cast-vote-in-rajkot/