Gujarat Exclusive > गुजरात > GST टैक्स स्लैब बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन, बंद हुआ जेतपुर का साड़ी उद्योग

GST टैक्स स्लैब बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन, बंद हुआ जेतपुर का साड़ी उद्योग

0
792

राजकोट: जीएसटी टैक्स स्लैब बढ़ाने के खिलाफ गुजरात के कारोबारियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. जीएसटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन के अलावा कारोबार बंद भी होने लगा है. गुजरात के जेतपुर का साड़ी उद्योग बंद रखा गया. इस बंद में 1400 से ज्यादा साड़ी उद्योग इकाईयों ने हिस्सा लिया. कारोबार बंद करने के साथ ही साड़ी उद्योग से जुड़े लोगों ने मामलातदार को आवेदन पत्र भी दिया. यह लोग कपड़ा पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन करने वाले साड़ी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले कपड़ा को GST स्लैब 5 में रखा गया था. लेकिन अब इसे बढ़कर 12 फीसदी कर दिया गया है. हमारी मांग है कि कपड़े पर लगने वाला जीएसटी स्लैब पहले वाले को ही बरकरार रखा जाए.

विरोध प्रदर्शन की वजह से जेतपुर की 1400 से अधिक प्रिंटिंग इकाइयां बंद कर दी गई हैं. साड़ी उद्योग से जुड़े लोगों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर मामलातदार दफ्तर पहुंचे और मामलतदार को आवेदन पत्र दिया. इन लोगों का कहना है कि कपड़े पर लगने वाले जीएसटी का दायरा बढ़ाने से सस्ती साड़ी और महंगी हो जाएगी. इन लोगों का कहना है कि अगर जीएसटी की दर वापस नहीं ली गई तो साड़ी उद्योग चौपट हो जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर लगने वाले जीएसटी वृद्धि के विरोध में आज राजकोट के जेतपुर में साड़ी उद्योग बंद कर दिया गया. अनुमानित 1400 इकाइयां आज हड़ताल में शामिल हुईं. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना में बमुश्किल ही कोई इकाई फिर से खोली गई है. ऐसे में कपड़ा पर लगने वाले जीएसटी में बढ़ोतरी से हमारा कामकाज ठप्प पड़ जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-compensation-gujarat-congress-attack/