Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: किसान को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजकोट: किसान को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
788

राजकोट: गुजरात में बीते कुछ दिनों से ऐसा गिरोह एक्टिव हो गया है जो युवा और बुजुर्ग को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. Rajkot honey trap gang accused arrested

ऐसा ही एक हनीट्रैप का मामला राजकोट से सामने आया है. एक किसान को अपनी मिठी बात की जाल में फंसाकर पहले तो मिलने के लिए बुलाया उसके बाद दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने वाली दो युवतियों, दो महिलाओं और एक युवक के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है.

राजकोट हनीट्रैप मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार Rajkot honey trap gang accused arrested

मिल रही जानकारी के अनुसार टंकारा के नेकनामा में खेती करके जीवन यापन करने वाले नितिनभाई देत्रोजा की शिकायत के अनुसार, उन्हें एक युवती का फोन आया.

फोन करने वाली ने बताया कि वह राजकोट से जानकी बोल रही है. दोस्ती करने के नाम पर उसने बुलाकर आमने-सामने मिलने की जिद करने लगी.

बलात्कार के आरोप में फंसाकर पैसा एंठने की कोशिश Rajkot honey trap gang accused arrested

जानकी नामक उस युवती ने 9 दिनों तक मीठी-मीठी बातें करने के बाद राजकोट में मिलने के लिए बुलाया था. Rajkot honey trap gang accused arrested

जहां हडाणा पटिया के पास एक कमरे में बात करने के बहाने ले गई इसी दौरान उसने अपने अन्य सहयोगियों को बुला लिया.

उसके बाद हनीट्रैप के इस गिरोह से जुड़े लोगों ने किसान को बलात्कार के अपराध में फंसाने की धमकी देकर 2.5 लाख रुपये हड़पने की कोशिश किया.

पैसा का इंतजाम करने के बहाने से मौके पर निकलना नितिनभाई आजीडेम पुलिस स्टेशन में गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. Rajkot honey trap gang accused arrested

पुलिस ने मामला दर्ज कर जानकी कुंभार, उर्विश मिताना, जिलुबेन, गीताबेन नामक महिला को गिरफ्तार कर कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banaskantha-5-other-days-voluntary-lockdown/