Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट हनीट्रैप मामला, व्यापारी को महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया और फिर…

राजकोट हनीट्रैप मामला, व्यापारी को महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया और फिर…

0
694
  • गुजरात में बढ़ता जा रहा है हनीट्रैप का मामला
  • शारीरिक संबंध बनाने के बहाने घर बुलाया
  • महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर व्यापारी को बनाया शिकार
  • राजकोट पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

राजकोट: राज्य में अक्सर हनीट्रैप के मामला सामने आते हैं. बावजूद इसके लोगों की आँखें नहीं खुल रही. इससे बिल्कुल हटकर लोग पहले से ज्यादा ऐसे मामलों में फंस रहे हैं.

इस बीच राजकोट से एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है. राजकोट पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर एक युवक से पैसे ऐंठने वाले गिरोह की एक युवती और दो जीआरडी पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पति और पत्नी मिलकर बनाते थे लोगों को शिकार

पुलिस की जांच में पता चला है कि लड़की का पति एक स्पा चला रहा था. वह उसी कॉन्टैक्ट डेटाबेस का इस्तेमाल कर जीआरडी जवानों के साथ मिलकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम करती थी.

इस घटना में महिला ने एक युवक को यह कहते हुए घर बुलाया कि कोई भी घर पर नहीं है.

लड़की ने बाद में पांच लोगों की मदद से अकेलेपन का फायदा उठाया और व्यापारी को छेड़छाड़ के अपराध में फंसाने की धमकी देते हुए 22 हजार रुपया छीन लिया.

यह भी पढ़ें: जुर्माने की रकम से गुजरात की सरकारी तिजोरी मालामाल

राजकोट पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर एक युवक से पैसे ऐंठने वाले गिरोह की एक युवती और दो जीआरडी पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजकोट पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर जानकारी दी.

महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए व्यापारी को घर बुलाया

राजकोट पुलिस के अनुसार “घटना का मुख्य आरोपी आशीष मारवाडिया है. जो एक स्पा चलाता है. उसने अपनी पत्नी के साथ-साथ 3 अन्य व्यक्तियों की मदद से एक व्यापारी को फंसाने के लिए एक जाल बिछाया.

हनीट्रैप का शिकार फरसाणा( नमकीन) के व्यापारी को फंसाया. वह आरोपी आशीष की पत्नी अल्पा के साथ पिछले चार सालों से बातचीत करता था. लेकिन बीते 4 महीने से उसने दोस्ती तोड़ दी थी.

राजकोट पुलिस ने आगे कहा कि आशीष की पत्नी अल्पा ने व्यापारी को फोन किया था और उसे बताया था कि घर पर कोई नहीं है. व्यापारी लालच में आ गया और शाम को महिला के घर गया.

उसके जाते ही महिला ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. कुछ देर बाद अल्पा का पति आशीष और अन्य दोस्त योजना के अनुसार घर आए.

आशीष ने व्यापारी को धमकी देते हुए कहा कि उसने अल्पा के साथ छेड़खानी की है. धमकी देने के बाद उसकी जेब में मौजूद 22 हजार रुपया छीन लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-abhay-bhardwaj-news/