Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में बच्चो के मौत के सवाल पर मुख्यमंत्री रूपाणी जवाब दीये बीना ही चल दिए

राजकोट में बच्चो के मौत के सवाल पर मुख्यमंत्री रूपाणी जवाब दीये बीना ही चल दिए

0
505

राजस्थान में बच्चो के मौत को लेकर लगातार अशोक गहलोत पर हमलावर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने ही राज्य में बच्चौ के मोत के सवाल पर चुप्पी साधी. राजकोट में सरकारी अस्पताल में एक साल में 1235 बच्चों की मौत पर जब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से सवाल किया गया तो बेशर्मी दिखाते हुए मीडिया को जवाब देने से परहेज किया और अपना मुंह मोड़ लिया.

राज्य में शिशुओं की मौत पर चिंता की स्थिति में अस्पताल अभी भी अपना बचाव कर रही है. उधर, मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. जब कि नितिन पटेल भी इन सवालों का जवाब देने में हिचकिचा रहे थे. विजय रूपाणी ने वडोदरा में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर चुप्पी साध ली. जब उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दावा किया कि बाल मृत्यु दर में गिरावट आई है.

 

एशिया के सबसे बड़े अहमदाबाद सिविल अस्पताल में दिसंबर में 85 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. राजकोट के अस्पताल में इस समय 134 शिशुओं की मौत हो गई है. इसके अलावा, पिछले 1 साल में राजकोट के सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग में 1235 नवजात शिशुओं की मौत हुई है.

महीना नवजात शिशुओं की मौत
जनवरी 122
फरवरी 105
मार्च 88
अप्रैल 77
मई 78
जून 88
जुलाई 84
अगस्त 100
सितंबर 118
अक्टूबर 131
नवंबर 110
दिसंबर 134
टोटल 1235