Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: होटल के बंद कमरे में न्यूड डांस का खुला भेद, एक रात के लिए मुंबई से आई थी युवती

राजकोट: होटल के बंद कमरे में न्यूड डांस का खुला भेद, एक रात के लिए मुंबई से आई थी युवती

0
1893

राजकोट: राजकोट के एक नामी होटल के कमरे में होने वाले न्यूड डांस का भेद आखिरकार खुल गया है. राजकोट के एक होटल के कमरे में होने वाले नंगे डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना होटल के कमरा नंबर 608 में हुई. क्राइम ब्रांच ने तीन दिन के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. वहीं ए-डिवीजन पुलिस ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजकोट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पता चला कि पार्टी का आयोजन कुछ कारोबारियों ने किया था. कारोबारी मोरबी का रहने वाला बताया जा रहा है. रेव पार्टी मोरबी में होनी थी लेकिन बारिश की वजह से राजकोट के एक होटल के कमरे में हुई. पार्टी के लिए कमरा नंबर 608 बुक किया गया था, जिसका दैनिक किराया 20 हजार रुपया था.

पुलिस जांच में पता चला कि न्यूड डांस करने वाली युवती को मुंबई से बुलाया गया था. जो रात बारह बजे मुंबई से राजकोट पहुंची थी और सुबह कमरे से निकल गई थी. बताया जाता है कि युवती ने कमरे में न्यूड डांस किया था. यह एक तरह की रेव पार्टी थी.

फिलहाल राजकोट पुलिस होटल का सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों के तलाश में जुट गई है. मामला सामने आने के बाद होटल मैनेजर ने कहा था कि यह होटल है कोई मंदिर थोड़े है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-municipal-corporation-election-cm-challenge/