राजकोट: लंबे समय के बाद राजकोट में आयकर विभाग ने मेगा छापेमारी ऑपरेशन शुरू किया है. इनकम टैक्स विभाग ने शहर में दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. मिल रही जानकारी के अनुसार बिल्डर आरके ग्रुप और सर्वानंद सोनवानी समेत ग्रुप के साथियों के यहां भी छापेमारी की गई है.
राजकोट में आईटी मेगा ऑपरेशन
इनकम टैक्स विभाग ने लंबे समय के बाद राजकोट में मेगा छापेमारी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. आईटी विभाग ने राजकोट में जाने-माने बिल्डर आरके ग्रुप पर छापा मार की. जिसकी जानकारी मिलने के बाद बिल्डर ग्रुप में हड़कंप मच गया है.
राजकोट में आईटी विभाग ने नाना मौवा स्थित आरके ग्रुप के हेड ऑफिस और आरके ग्रुप के दो मुख्य ठेकेदार आशीष टांक और रमेश पांचाल से भी पूछताछ की है. जांच के अंत में करोड़ों की बेनामी रकम मिलने की संभावना है. राजकोट में इस बड़े छापेमारी ऑपरेशन के बाद बिल्डर लॉबी में हंगामा मच गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जांच के अंत में करोड़ों की बेनामी धनराशि मिलने की संभावना है.
गौरतलब है कि आईटी विभाग ने आर के ग्रुप के सिल्वर हाइट्स में रहने वाले चार अन्य हिस्सों के खिलाफ जांच शुरू की है. जिसमें जगन्नाथ मार्बलवाला, प्रफुल्ल गंगदेव भी चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं जाने-माने व्यवसायी हरिसिंह सुचरिया के वहां भी आईटी विभाग ने जांच शुरू की है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-aap-district-president-suspended/