Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: कोविड अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 5 मरीजों की मौत

राजकोट: कोविड अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 5 मरीजों की मौत

0
877

राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले में कोविड अस्पताल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. घटना में कुल 5 लोग झुलस गए.

कोविड अस्पताल में आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जांच का आदेश दे दिया है.Rajkot Kovid Hospital Fire

रात 1 बजे कोविड अस्पताल में लगी आग

मिल रही जानकारी के अनुसार, रात 1 बजे के आसपास आग राजकोट के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में अचानक लग गई. यहां कुल 33 मरीजों का इलाज चल रहा था.

जिसमें से आईसीयू में कुल 11 मरीजों का इलाज चल रहा था.Rajkot Kovid Hospital Fire

आग लगने की वजह से 5 मरीजों की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर फौरन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुई.

अस्पताल में आग लगने की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई वहीं कई मरीज झुलस गए. जबकि कुछ को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है.

फिलहाल उदय शिवानंद अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है.Rajkot Kovid Hospital Fire

आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के काम किया जा रहा है.

जिसके बाद आग लगने के सही कारणों की जांच की जाएगी. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड से शुरू हुई थी.Rajkot Kovid Hospital Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-108-employees/