Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में कोरोना की विस्फोटक स्थिति, लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर कर रहे घर वापसी

राजकोट में कोरोना की विस्फोटक स्थिति, लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर कर रहे घर वापसी

0
922

राजकोट: कोरोना की दूसरी लहर पहले की तुलना में अधिक खतरनाक साबित हो रही है. गुजरात की स्थिति हर दिन गंभीर होती जा रही है. Rajkot migrant laborers return home

पिछले साल की कठिनाइयों को देखकर प्रवासी श्रमिक अब धीरे-धीरे अपने गृहनगर वापस जाने लगे हैं. प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए राजकोट रेलवे स्टेशन के बाहर लाइन लगा रहे हैं.

मजदूरों के मन में एक डर है कि अगर तालाबंदी हुई तो उनकी फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी और वह गुजरात में ही फंस जाएंगे.

व्यवसायी कामगारों को तालाबंदी की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कह रहे हैं. Rajkot migrant laborers return home

राजकोट में प्रवासी मजदूर करने लगे घर वापसी Rajkot migrant laborers return home

उल्लेखनीय है कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण हजारों प्रवासी मजदूरों को गुजरात के प्रमुख शहरों जैसे सूरत, राजकोट और अहमदाबाद से काम धंधा छोड़कर घर जाना पड़ा था.

इस बार भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. पिछले साल प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए कई लोग और संगठन आगे आए थे.

जिन्होंने उन्हें भोजन और चिकित्सा सहित सुविधाएं प्रदान की थी. Rajkot migrant laborers return home

राजकोट स्टेशन के बाहर लगी प्रवासी मजदूरों की लंबी लाइन Rajkot migrant laborers return home

बीते दिनों कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने काम पर वापस लौटे थे. अभी काम शुरू हुए 6 माह हुआ था कि कोरोना ने एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है.

कोरोना से प्रभावित उन राज्यों में गुजरात का नाम शामिल है. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही हैं. Rajkot migrant laborers return home

इतना ही नहीं अहमदाबाद नगर निगम ने अगले आदेश तक पान और चाय की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

गुजरात में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक बनती जा रही है. हर दिन नए मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तालाबंदी की अटकलें लगाई जा रही हैं.

यही कारण है कि प्रवासी श्रमिकों ने अपने बैग पैक करना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बीच राज्य सरकार जोर देकर कह रही है कि गुजरात में लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा.

बावजूद इसके प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल पैदा हो गया है इसलिए लोग बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं. Rajkot migrant laborers return home

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sabarmati-ashram-closed/