Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना को लेकर राजकोट मनपा सख्त, बिना वैक्सीन के RMC में नो एंट्री

कोरोना को लेकर राजकोट मनपा सख्त, बिना वैक्सीन के RMC में नो एंट्री

0
670

राजकोट: कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है. इस बीच राजकोट नगर निगम ने टीकाकरण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

राजकोट नगर निगम के बाहर टीकाकरण को लेकर कड़ी जांच की जा रही है. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही एंट्री दी जा रही है. जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है ऐसे लोगों को नगर निगम में प्रवेश नहीं दिया जाता है. इस नए आदेश के बाद राजकोट नगर निगम के बाहर काम के लिए आने वाले लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक अभियान के तहत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वैक्सीन प्रमाणपत्र की जाँच की जा रही है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी वैक्सीन सर्टिफिकेट की भी जांच की जा रही है. इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम भी कुछ इसी तरीके का फरमान जारी कर चुका है. इतना ही नहीं वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को कई सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aap-leader-isudan-gadhvi-big-disclosure/