Gujarat Exclusive > गुजरात > नेल आर्ट के साथ राजकोट में चुनावी प्रचार, महिलाएं अपने नाखून पर बनवा रहीं कमल और पंजा

नेल आर्ट के साथ राजकोट में चुनावी प्रचार, महिलाएं अपने नाखून पर बनवा रहीं कमल और पंजा

0
837

राजकोट: आपने नेल आर्ट के बारे में सुना होगा. जिसमें किसी के नाखूनों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए नेल आर्ट की मदद ली जाती है. Rajkot nail art election campaign

नाखूनों को विभिन्न आकारों, रंगों और डिजाइनों से सजाया जाता है. हालाँकि गुजरात में चुनावी माहौल है इसलिए राजकोट में नेल आर्ट के माध्यम से चुनावी प्रचार किया जा रहा है.

चुनावी प्रचार का राजकोट में नया तरीका Rajkot nail art election campaign

मिल रही जानकारी के अनुसार, राजकोट शहर की युवतियां अपने नाखूनों पर एक राजनीतिक पार्टी के प्रतीक का नेल आर्ट करवा रही हैं. Rajkot nail art election campaign

जिसमें भाजपा का कमल, कांग्रेस का पंजा और आम आदमी पार्टी का झाड़ू जैसे विभिन्न चुनावी चिन्हों को अपने नाखूनों पर बनवाकर प्रचार किया जा रहा है.

नाखून पर बनवा रहीं कमल और पंजे का चिन्ह

शहर की युवतियां भाजपा के प्रचार के लिए ‘भाजपा अडीखम’ के नारे के साथ कमल के प्रतीक का नेल आर्ट करवा रही हैं. Rajkot nail art election campaign

जबकि कांग्रेस के लिए पंजा के प्रतीक के साथ ‘एक मौका कांग्रेस’ के नारे के साथ नेल आर्ट करवा रही हैं. इस नए प्रकार के चुनावी प्रचार की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं. 6 नगरपालिका का चुनाव 21 फरवरी को होंगे. जबकि नगरपालिका, तालुका और जिला पंचायत चुनाव 28 फरवरी को होंगे.

इन दोनों चुनावों के परिणाम भी अलग-अलग दिन सामने आने वाले हैं.

नगर निगम चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को आएंगे और तालुका-जिला पंचायत और नगरपालिका चुनावों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. Rajkot nail art election campaign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-amit-shah-2/