Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट के महापौर बने डॉ. प्रदीप डव, दर्शिता शाह बनीं डिप्टी मेयर

राजकोट के महापौर बने डॉ. प्रदीप डव, दर्शिता शाह बनीं डिप्टी मेयर

0
1010

राजकोट: गुजरात की 6 नगर निगम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद नगर निगम के लिए मेयर डिप्टी मेयर और अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जा रही है.

अहमदाबाद, वडोदरा और भावनगर के बाद अब सूरत, राजकोट और जामनगर के नए मेयरों का नाम आज ऐलान होने वाला है. Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

हेमाली बोघावाला को सूरत का मेयर चुना गया है. जिसके बाद डॉ. प्रदीप डव की राजकोट के मेयर के रूप में नियुक्ति हुई है. Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

डॉ. प्रदीप डव की राजकोट के मेयर के रूप में नियुक्ति Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

राजकोट नगर निगम मेयर सहित पदाधिकारियों के नामों का ऐलान से पहले आज भाजपा समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें शहर अध्यक्ष कमलेश मिराणी, ​​नितिन भारद्वाज, पूर्व महापौर बीनाबेन आचार्य, पूर्व विधायक भानुबेन बाबरिया, विधायक अरविंद रैयाणी, लाखाभाई सगठिया सहित कई नेता मौजूद रहे. Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

बैठक खत्म होने के बाद राजकोट नगर निगम के मेयर सहति पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया.

भाजपा बैठक के बाद नामों का किया गया ऐलान

डॉ. प्रदीप डव राजकोट शहर युवा भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वह शहर के वार्ड नंबर 12 से नगर निगम का चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.

बीजेपी के तेज तर्रार युवा नेता प्रदीप डव राजकोट के मेयर पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. जबकि राजकोट के डिप्टी मेयर के रूप में डॉ. दर्शिता शाह और ज्योत्सनाबेन का नाम चर्चा में थे.

लेकिन पार्टी ने डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी डॉ. दर्शिता शाह को दी है. Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

राजकोट नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में पुष्कर पटेल को चुना गया है. जबकि राजकोट नगर निगम में पार्टी नेता के रूप में विनू धवा और दंडक के रूप में सुरेंद्रसिंह वाणा को चुना गया है.

राजकोट मेयर पद पहले ढाई साल के लिए ओबीसी के लिए आरक्षित हैं. जबकि दूसरे ढाई साल के लिए महिला मेयर पद के लिए आरक्षित किया गया है. Rajkot Newly appointed Mayor Dr. Pradeep Dow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-ahmedabad-gandhi-ashram/