Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट के नर्सिंग स्टाफ को न्याय दिलाने के लिए मैदान में एनएसयूआई के कार्यकर्ता

राजकोट के नर्सिंग स्टाफ को न्याय दिलाने के लिए मैदान में एनएसयूआई के कार्यकर्ता

0
725

राजकोट: कोरोना संकट के बीच खबर आ रही है कि राज्य के कई हिस्सों में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजकोट में भी सरकारी कोविड अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नर्सिंग स्टाफ के इस मांग की कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने समर्थन दिया है. Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ के 500 से अधिक सदस्यों को 20,000 रुपये मासिक वेतन के साथ भर्ती किया गया था. लेकिन सिर्फ12 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है जिसकी वजह से नर्सिंग स्टाफ के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

वेतन के मुद्दे पर नर्सिंग स्टाफ को इंसाफ दिलवाने के लिए एनएसयूआई के सदस्य राजकोट कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन राज्य सरकार के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर तैनात पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

एनएसयूआई का आरोप है कि पहले भी नर्सिंग के छात्रों ने राज्य सरकार से वेतन बढ़ाने की मांग की जाती थी. बावजूद इसके राजकोट सिविल प्रशासन इन छात्रों को 12 हजार ही भुगतान किया जा रहा है. इतना ही नहीं कोराना के कठिन समय में छात्रों को काम करने का लालच भी दिया जा रहा है. भुगतान को लेकर नर्सिंग स्टाप को मूर्ख बनाया जा रहा है. इसलिए अब छात्रों को न्याय दिलाने के लिए एनएसयूआई ने उग्र आंदोलन का फैसला किया है. Rajkot Nursing Staff Salary Increase 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-28-may-reduce-night-curfew/