Gujarat Exclusive > गुजरात > सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के PhD छात्र ने की आत्महत्या, इकलौटे बेटे की मौत से परिवार में शोक

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के PhD छात्र ने की आत्महत्या, इकलौटे बेटे की मौत से परिवार में शोक

0
1373

राजकोट के माधापर गांव के पास अजी-2 बांध से एक युवक का शव मिलने पर कुवाड़वा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी का केमिस्ट्री में पीएचडी कर रहने वाले आदित्य रावल के रूप में हुई है. इकलौते बेटे के इस कदम से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार माधापार गांव के ईश्वरिया मंदिर के सामने अजी-2 बांध में एक युवक का शव तैरता दिखा, शव को देखकर स्थानिक लोगों ने शव को बाहर निकालकर इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. स्थानिक लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पास से एक आई कार्ड बरामद हुआ है. जिससे पता चला कि मृतक आदित्य प्रकाश भाई रावल एयरपोर्ट रोड स्थित राजकृति अपार्टमेंट में रहता था.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आदित्य के माता-पिता नौकरी करते हैं. आदित्य सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री में पीएचडी कर रहा था. रात 11 बजे घर से निकलने के बाद वह दोपहर 2 बजे तक घर नहीं लौटा था. इतना ही नहीं उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

आदित्य पढ़ाई में काफी होशियार था जिसकी वजह से उसको स्कॉलरशिप भी मिला था. रात से आदित्य घर पर नहीं आया था जिसकी वजह से परिवार के लोग परेशान थे. लेकिन पुलिस ने जब इकलौटे के आत्महत्या की जानकारी दी तो परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-teacher-circular-canceled/