Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में फर्जी महिला डॉक्टर गिरफ्तार, लोगों की सेहत से कर रही थी खिलवाड़

राजकोट में फर्जी महिला डॉक्टर गिरफ्तार, लोगों की सेहत से कर रही थी खिलवाड़

0
679

राजकोट पुलिस ने एक फर्जी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. महिला लोगों के स्वास्थ्य के साथ लंबे वक्त से खिलवाड़ कर रही थी. फर्जी डॉक्टर लोगों का इलाज कर रही थी और मरीजों को इंजेक्शन भी दे रही थी. पुलिस ने क्लिनिक से विभिन्न एलोपैथिक दवाएं, इंजेक्शन, सिरप और 3120 रुपये नकद बरामद किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजी डैम पुलिस को सूचना मिली थी कि जडेश्वर वेलनाथपारा पुल के पास प्राकृतिक चिकित्सा-योग के विशेषज्ञ डॉ. एम.पी. दवे नामक क्लिनिक में एक महिला बिना डिग्री के बीमार लोगों को दवा और इंजेक्शन दे रही है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को क्लीनिक से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ाई की है. उसने यह भी बताया कि क्लिनिक डॉ. दवे का है और वह कंपाउंडर का काम करती थी. चूंकि डॉ. दवे के परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी, जिसकी वजह से वह एक महीने से क्लिनिक पर नहीं आ रहे थे. इस दौरान महिला लोगों के दवा और इंजेक्शन देने लगी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-newly-appointed-commissioner-took-over-the-responsibility/