Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में किशन की हत्या के विरोध में रैली, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

राजकोट में किशन की हत्या के विरोध में रैली, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

0
313

राजकोट: धंधुका में किशन भारवाड़ की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले का असर पूरे गुजरात में दिखाई दे रहा है. राज्य भर के मालधारी समुदाय ने आज प्रत्येक जिले के कलेक्टर को एक आवेदन पत्र सौंपकर किशन भरवाड़ के लिए न्याय की मांग की.

राजकोट में भी धंधुका के किशन भारवाड़ की हत्या का भी गहरा असर दिखाई दिया. आज राजकोट में भरवाड़ समाज और अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों की विशाल रैली निकाली गई. किशन की हत्या के विरोध में निकाली गई रैली में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.

राजकोट में नौजवान अलग-अलग बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. उसके बाद जिलाधिकारी दफ्तर तक मार्च निकाला गया था. जिला कलेक्टर कार्यालय में पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. भरवाड़ समुदाय ने किशन भरवाड़ की हत्या को आतंकवादी कृत्य बताते हुए मामले में शामिल लोगों के खिलाफ आतंकवाद की धाराएं जोड़ने की मांग की है. किशन की हत्या के विरोध में निकली रैली में हिंदुत्ववादी संगठन से जुड़े लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गुजरात के धंधुका शहर में एक युवक जिसका नाम किशन भारवाड़ है उसकी 25 जनवरी को बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुजरात पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी शब्बीर चोपड़ा, इम्तियाज पठान और अहमदाबाद के जमालपुर में रहने वाले मौलाना मोहम्मद अयूब को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा गुजरात एटीएस ने इस मामले में दिल्ली के एक मौलाना को भी गिरफ्तार किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-wall-construction-muslim-exodus/