Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के राजकोट में PPE किट पहनकर युवाओं ने की पतंगबाजी

गुजरात के राजकोट में PPE किट पहनकर युवाओं ने की पतंगबाजी

0
372

राजकोट: गुजरात में लोग आज धूमधाम से उत्तरायण मना रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, लोग अपने परिवार के साथ अपने घर के छतों पर पतंगबाजी कर रहे हैं. Rajkot PPE Kit Kite

ऐसे में राजकोट के कुछ युवाओं ने उत्तरायण को अनोखे तरीके से मनाया. कोरोना संकटकाल में कुछ युवक और युवतियों ने पीपीई किट पहनकर पतंगबाजी करते हुए नजर आए.

पीपीई किट पहनकर की पतंगबाजी Rajkot PPE Kit Kite

राजकोट शहर में मौजूद जलाराम सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने पीपीई किट पहनकर पतंगबाजी करते हुए नजर आए.

पीपीई किट पहने युवक-युवतियां नृत्य करते देख आसपास के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए. Rajkot PPE Kit Kite

उत्तरायण के मौके पर मध्यम हवा की वजह से राजकोट में पतंग उड़ाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का कटा गला

मिल रही जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय कन्हैयालाल पटेल का वस्त्राल रिंग रोड के पास पतंग से गला कट गया. कन्हैयालाल को स्थानिक लोगों ने इलाज के लिए वस्त्राल के स्पंदन अस्पताल में भेज दिया.

इसी तरीके का एक अन्य मामला जुहापुरा इलाके में भी दिखा 29 साल के विशाल गोसाई जुहापुरा आइस फैक्ट्री रोड से जा रहा था इसी दौरान उसके गले में पतंग की डोरी फंस गई.

विशाल को इलाज के लिए जीवराज मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Rajkot PPE Kit Kite

45 साल के चेतन मोदी का वस्त्राल में न्यू आरटीओ रोड के पास पतंग से गला कटने की जानकारी सामने आ रही है उन्हें इलाज के लिए अवध अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सरकारी नियमों के अनुसार, केवल परिवार के सदस्य उत्तरायण में छत पर इकट्ठा हो सकते हैं. अगर कोई बाहरी व्यक्ति छत पर दिखाई देगा, तो इसका जिम्मेदारा सोसायटी के अध्यक्ष को माना जाएगा.

इतना ही नहीं इस बार उत्तरायण के दिन छतों पर लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

नियमों को सख्त से पालन कराने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है. Rajkot PPE Kit Kite

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-psi-love-story/