Gujarat Exclusive > गुजरात > घोर कलियुग: राजकोट में सगी बहन को भाई ने बनाया हवस का शिकार

घोर कलियुग: राजकोट में सगी बहन को भाई ने बनाया हवस का शिकार

0
769
  • राजकोट में विधवा बहन के साथ 16 सालों से भाई करता था बलात्कार
  • समाज में बदनामी के डर से महिला सहती रही भाई की क्रूरता
  • परिवार ने दिया हौसला तब जाकर पीड़िता ने भाई के खिलाफ दर्ज कराया मामला

राजकोट: राजकोट में पवित्र भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. भाई ने 16 सालों तक अपनी सगी बहन के साथ बलात्कार करता रहा.

लेकिन बहन समाज में बेइज्जती के डर से पुलिस से शिकायत नहीं कर रही थी. आखिरकार परिवार ने उसे प्रोत्साहित किया जिसके बाद पीड़िता ने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

सगी विधवा बहन को भाई ने बनाया हवस का शिकार

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार राजकोट में एक विवाहित महिला ने अपने सगे भाई के खिलाफ 16 सालों से बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. शादी के सात साल बाद एक दुर्घटना में महिला के पति की मृत्यु हो गई.

जिसके बाद उसके भाई ने उसे घर बुला लिया. महिला भाई की बात मान गई और अपने बेटे को लेकर उसके घर आ गई.

यह भी पढ़ें: सावधान! अहमदाबाद में अब पुलिस सोसायटी में घुस कर बिना मास्क वालों से वसूल रही है जुर्माना

समाज में बदनामी के डर ने सहती रही भाई की क्रूरता

घर आने के बाद भाई की उसके विधवा बहन पर ही नजर खराब हो गई. उसके बाद वह अक्सर उसकी मर्जी के खिलाफ काम करता था. असहाय बहन से शारीरिक संबंध बांधने के बाद वह अक्सर ऐसा करने के लिए दबाव डालता था.

बहन अगर ऐसा नहीं करती तो वह उसके साथ मारपीट करता था. समाज में बदनामी होने के डर से विधवा बहन भाई की क्रूरता को सहती रही.

लेकिन पीड़िता ने अंत में परेशान होकर इसकी जानकारी घर वालों को दी. घर वालों ने महिला को हौसला दिया उसके बाद भाई के खिलाफ बहन ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-drugs-entry-news/