Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट PSI बनाने का लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजकोट PSI बनाने का लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
859

पूरे देश में इन दिनों गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है. जहां कल हैदराबाद पुलिस ने चार गैंग रेप आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. वहीं आज उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद एक बार फिर पूरे देश में मातम का माहौल छा गया है. ऐसे में गुजरात में भी एक ही दिन में दो-दो बलात्कार की घटना सामने आने से राज्य में महिला सुरक्षा के दावे की पोल खुल गई है.

नया मामला सामने आया है गुजरात के राजकोट से जहां एक युवती को पीएसआई बनाने का लालच देकर दुष्कर्म किया गया. और दो लाख रुपए ले लिए. युवती की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी एजाज नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती के साथ पहले तो आरोपी ने दोस्ती किया उसके बाद उसे चोटिला घूमाने ले गया. यहां पर ही उसने पीएसआई बनाने का झांसा देकर लड़की के साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाया था और उसी के सहारे लड़की को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपया भी लिया था.