Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रवासी मजदूरों के हमले में घायल राजकोट एसपी, अस्पताल में भर्ती

प्रवासी मजदूरों के हमले में घायल राजकोट एसपी, अस्पताल में भर्ती

0
952

कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौटने के लिए परेशान हैं. ये मजदूर पैदल, ट्रेन और ट्रकों से अपने घरों के लिए लौट रहे हैं. ऐसे में घर वापसी को लेकर कुछ जगहों पर मजदूर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

गुजरात के राजकोट में एक बार फिर घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए. राजकोट में शापर-वेरावल हाईवे पर रविवार को आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित मजदूरों ने तोडफोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मजदूरों को शांत कराने की कोशिश में राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा भी घायल हो गए.

एसपी के अलावा पत्रकार और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को घर भेजने का आश्वासन देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार, 500 से अधिक मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए निकले थे. जब ये निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो वहां किसी भी साधन की व्यवस्था नहीं थी. यह देखकर मजदूरों का धैर्य जवाब दे गया और वो हंगामा करने लगे. प्रवासी मजदूरों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. मजदूरों के हंगामा करने की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलराज मीणा उन्हें समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान वो भी घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/workers-train-from-surat-to-orissa-canceled-odisha-storm-threat-increased/