राजकोट: घातक कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत अब निर्णायक स्तर पर पहुंच गया है. Rajkot Women Pilot
गुजरात के लिए यह गर्व की बात है कि जब मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जा रही थी.
उसमें राजकोट की एक महिला पायलट वैक्सीन को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी.
कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति से जुड़ी निधि
राजकोट की महिला पायलट निधि अढिया ने पुणे से हैदराबाद कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेकर पहुंची थी.
कोरोना महामारी की वजह से परेशान लोगों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करने पर राजकोट के लोग निधि पर गर्व कर रहे हैं.
निधि ने गुजरात के नाम को किया रोशन Rajkot Women Pilot
निधि अढिया नाम की राजकोट की एक युवती ने गुजरात के नाम को पूरे देश में रोशन कर दिया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार निधि के पिता बिपिन भाई राजकोट नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अपनी बेटी के इस कामयाबी पर बिपिनभाई गर्व कर रहे हैं.
राजकोट की निधि ने वडोदरा और अहमदाबाद से पढ़ाई करने के बाद पायलट की ट्रेनिंग ली है. Rajkot Women Pilot
गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान से पहले सरकार ने स्वदेशी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ से अधिक खुराक का ऑर्डर दिया. Rajkot Women Pilot
इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1300 करोड़ रुपये होगी. पहली खेप स्थानिक एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इसे ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से भंडारण पर ले ले जाया जाएगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rojgar-setu-call-center/