- भारतीय सेना के शस्त्र पूजा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया हिस्सा
- पूजा में हिस्सा लेकर सिंह ने कहा चीन से शांति चाहता है भारत
- हमारी सेना भारत की एक इंच जमीन दूसरों के हाथों में नहीं जाने देगी
चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेते हुए कहा कि हमारी सेना किसी को भी हमारी जमीन का एक इंच भी हिस्सा नहीं देगी.
दहशरा के मौके पर होने वाले शस्त्र पूजा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में हिस्सा लिया.
इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित रहे.
पूजा में हिस्सा लेकर सिंह ने कहा चीन से शांति चाहता है भारत
रक्षा मंत्री पश्चिम बंगाल और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. दशहरा के मौके पर वर्षों से चलने वाली पंरपरा में हिस्सा लिया.
मंत्रोच्चारण के बीच होने वाले शस्त्र पूजा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों से भारत और चीन सीमा पर तकरार की स्थिति बनी हुई है. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति स्थापित की जाए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे जवान भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे देश के हाथ में नहीं जाने देंगे.
West Bengal: Defence Minister Rajnath Singh performs ‘Shastra Puja’ at Sukna War Memorial in Darjeeling.
Army Chief General Manoj Mukund Naravane also present. pic.twitter.com/5bDL9pAoyW
— ANI (@ANI) October 25, 2020
भारत की एक इंच जमीन दूसरों के हाथों में नहीं जाने देगी
बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में होने वाले शस्त्र पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राथानाथ सिंह ने कहा कि नॉर्थ सिक्किम में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत ‘मंगन-चुगथांग-यूमेसेमडोंग’ और ‘चुगंथांग-लाचेन-जीमा-मुगुथांग-नाकुला’ तक 225 किलोमीटर डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य नियोजित है.
ये कार्य 9 पैकेजों में नियोजित किए गए हैं, जिनकी अनुमानित लागत 5710 करोड़ रुपए है.
गौरतलब है कि पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दहशहरा के मौके पर फ्रांस गए थे. उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान को तिलक, ओम और नारियल और फूल चढ़ाकर पूजा किया था.
बीते दिनों भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान शामिल हो गया है.
माना जा रहा है कि राफेल का भारतीय सेना में शामिल होने के बाद भारत की सेना की ताकत काफी बढ़ गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-10/