राजस्थान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जालौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग फिल्ड का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वायु सेना के C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान में सवार होकर राजस्थान के बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन स्थल पर उतरे.
इस मौके पर होने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सेना की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने के लिए देश में कई स्थानों पर इस प्रकार की इमर्जेंसी लैंडिंग फील्ड का निर्माण किया जा रहा है. इससे प्राकृतिक आपदा की घड़ी में जनता को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने में भी मदद मिलेगी.
इतना ही नहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से कुछ ही कदम दूर इस प्रकार की इमर्जेंसी लैंडिंग फील्ड का तैयार होना सिद्ध करता है कि भारत अपनी एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तैयार है. भारत के अंदर किसी भी चुनौती का सामना करने की क्षमता है.
इस मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमलोग प्रतिदिन 2 किलोमीटर सड़क बनाने तक आए थे. कोरोना के बावजूद भी हमने प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क बनाया है जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है. मुंबई और दिल्ली के बीच हमलोग एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं जिसका 60-65% काम पूरा हुआ है. नितिन गड़करी ने आगे कहा कि हमने भारतमाला परियोजना के तहत करीब 45 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप तैयार की है. इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है, इसका उपयोग भारतीय वायुसेना की आपातकालीन लैंडिंग के लिए होगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-movement-shivraj-congress-attack/