Gujarat Exclusive > राजनीति > रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज चोपड़ा के नाम पर रखे स्टेडियम का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज चोपड़ा के नाम पर रखे स्टेडियम का किया उद्घाटन

0
338

महाराष्ट्र: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पुणे में ‘आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट’ में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम पर रखे गए एक स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और नीरज चोपड़ा भी उनके साथ मौज़ूद रहे.

आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष से कोविड महामारी के बावजूद टोक्यो में इतना शानदार प्रदर्शन करना कोई छोटी बात नहीं है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाला आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट है. इस इंस्टीट्यूट के प्रति मैं सम्मान व्यक्त करता हूं.

पुणे में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब हमारे खिलाड़ियों को सुविधा मिलने में दिक़्क़त हो रही थी उस समय उनके घर उपकरणों को पहुंचाने का काम आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट ने किया था ऐसी मुझे जानकारी दी है. इतना ही नहीं निशानेबाजों के लिए घरेलू जगहों पर शूटिंग रेंज भी बनवाए गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-ips-amitabh-thakur-arrested/