Gujarat Exclusive > राजनीति > यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर PM चिंतित, हर दिन कर रहे रिव्यू बैठक: राजनाथ सिंह

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर PM चिंतित, हर दिन कर रहे रिव्यू बैठक: राजनाथ सिंह

0
532

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का सियासी संग्राम पूर्वांचल पहुंच गया है. आखिरी चरण पर होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज पूर्वांचल के मैदान में उतर पड़े हैं. जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया वहीं दूसरी तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी राज्य के चंदौली और मिर्जापुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मी जी घर में आती हैं तो हाथी पर बैठकर, साइकिल चलाकर और हाथ हिलाते हुए कभी नहीं आती हैं, लक्ष्मी जी घर आती हैं तो केवल कमल के फूल पर बैठकर ही आती हैं. अगर भ्रष्टाचार को रोकना है तो सिस्टम में बदलाव लाना होगा और ये काम हमारी सरकार ने किया है.

यूक्रेन में फंसे भारतीय के मुद्दे पर सिंह ने बोलते हुए कहा कि स्वयं PM मोदी प्रतिदिन 2 बार रिव्यू कर रहे हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम जारी है. एयरफोर्स के प्लेन भी लगा दिए हैं, पहले सिर्फ सिविल एविएशन के प्लेन जा रहे थे. यूक्रेन के पड़ोसी देशों में लोगों को पहुंचाया जा रहा है.

इसके पहले कल उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का इतिहास रहा है कि हमने कभी दुनिया के किसी देश पर न आक्रमण किया और न ही दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है लेकिन भारत को कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत में वो ताकत है कि भारत बाउंड्री के इस पार और उस पार जाकर मार सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-nationalism-election-issue-up/