Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस ने हथियाई दो सीटें, भाजपा को मिली एक

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस ने हथियाई दो सीटें, भाजपा को मिली एक

0
1365

आज देश के कई राज्यों में हुए राज्य सभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी को दो सीटें मिली हैं तो वहीं राजस्था में उसे एक सीट से संतोष करना पड़ा. राजस्थान में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने राज्यसभा की एक सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को 64 वोट, नीरज डांगी को 59 वोट मिले. वहीं भाजपा के राजेन्द्र गहलोत को 54 वोट तथा ओंकार सिंह लखावत को 20 वोट मिले.

राजस्थान में भाजपा का एक वोट रिजेक्ट हो गया जबकि 2 मतदाता अनुपस्थित रहे. कांग्रेस को कुल 123 वोट मिले जबकि भाजपा को 74 वोट मिले. प्रदेश में संसद के उच्च सदन की 3 सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. कुल 200 में से 198 वोट डाले गए. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल तथा डूंगरगढ़ से सीपीएम विधायक गिरधारी लाल महिया अस्वस्थ होने के कारण वोट नहीं दे सके.

राजस्थान में मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ. सबसे पहले भाजपा व उसके सहयोगी विधायक बस से विधानसभा पहुंचे. पहला वोट भाजपा की ओर से तो अंतिम वोट कांग्रेस का रहा. कांग्रेस की ओर से सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी वोट डाला. इससे पहले कांग्रेस के विधायक बसों से विधानसभा पहुंचे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-rs-election-news/