Gujarat Exclusive > गुजरात > तौकते तूफान की वजह से गुजरात के हजारों गांव में बिजली गुल, राजुल पुलिस ने शूरू की अनूठी सेवा

तौकते तूफान की वजह से गुजरात के हजारों गांव में बिजली गुल, राजुल पुलिस ने शूरू की अनूठी सेवा

0
1037

गांधीनगर: गुजरात में भयंकर तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की वजह से हजारों बिजली के खंभे गिर गए थे. अमरेली जिले के राजुला और जाफराबाद इलाके में तूफान के घातक प्रभाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. कई दिनों तक बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों के फोन की चार्जिंग खत्म हो गई है. लेकिन राजुला पुलिस ने थाने में मोबाइल फोन चार्ज करने की अनूठी सेवा शुरू की है. Rajula Police Mobile Charging Service

तौकते चक्रवाती तूफान ने गुजरात में मचा दी थी तबाही Rajula Police Mobile Charging Service

राजुला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात के बाद के कारण कई गांवों में बिजली की आपूर्ति और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. लोगों की मदद के लिए हम मुफ्त में फोन चार्जिंग सेवा प्रदान करने का फैसला किया है. बीते दिनों गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने तूफान प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद लोगों की मदद की अपील की थी. इसलिए स्टेशन में एक साथ 20 से ज्यादा फोन चार्ज करने की व्यवस्था की गई है. लोग इस सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. Rajula Police Mobile Charging Service

पुलिस ने शुरू की लोगों के लिए अनूठी सेवा

राजुला निवासी सत्यजीतभाई पुलिस की ओर दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में बताया कि पिछले कई दिनों से राजुला में बिजली गुल होने से ज्यादातर लोगों की मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था. इसलिए लोग एक दूसरे से संपर्क भी नहीं कर पा रहे थे. Rajula Police Mobile Charging Service

गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात में कहर मचाने वाला चक्रवाती तूफान की वजह से 72,523 बिजली के खंभों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा 3,731 फीडर और 41,821 ट्रांसफार्मर बंद हो गए गए थे. तेज हवा के कारण कई जगह बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर टूट गए थे. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सौराष्ट्र के तटीय जिले हैं. यही वजह है कि उत्तर गुजरात से यूजीवीसीएल की टीमों को सौराष्ट्र भेजा गया है. Rajula Police Mobile Charging Service

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-excavator-work-net-connection-cut/