एक तरफ जहां किसान 2 माह से ज्यादा वक्त से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बजट सत्र के दौरान भी सदन में विपक्षी पार्टियां किसानों के आंदोलन को लेकर हंगामा कर रही हैं. Rajya Sabha AAP MP suspended
आज सुबह राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर किसान आंदोलन पर राज्यसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की. Rajya Sabha AAP MP suspended
सदन में चर्चा के दौराना हंगामा करने वाले आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों को बुधवार की पूरी कार्यवाही से निष्कासित कर दिया गया.
सदन में किसानों के मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा
राज्यसभा की कार्यवाही से निष्कासित होने वाले आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो. Rajya Sabha AAP MP suspended
सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा, लाठी से पीट रहा. इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो.
किसानों के लिए बोले गुलाम नबी आजाद Rajya Sabha AAP MP suspended
राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि देश के अन्नदाताओं से कैसी लड़ाई लड़नी. Rajya Sabha AAP MP suspended
इंसान को ज़िंदा रहने के लिए रोटी चाहिए हमारे देश का अनाज पूरे विश्व में जाता है इसलिए यह सिर्फ भारत के नहीं बल्कि विश्व के अन्नदाता हैं. हमको चीन और पाकिस्तान से लड़ाई लड़नी चाहिए.
आजाद ने आगे कहा कि लाल किले पर हुई हिंसा की हम निंदा करते हैं. इसमें शामिल लोगों को पकड़ा जाना चाहिए. Rajya Sabha AAP MP suspended
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है.
किसानों का आंदोलन आज 71वें दिन में प्रवेश कर चुका है. किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी अडिग हैं. Rajya Sabha AAP MP suspended
जहां सरकार तीनों कानूनों में संशोधन करने को तैयार है वहीं किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लें.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/deep-sidhu-delhi-police/