- राज्यसभा की 11 सीटों पर 9 नवंबर को होगा मतदान
- उसी दिन आ जाएगा चुनाव का परिणाम
- 25 नंवबर को खत्म हो रहा है 11 सांसदों का कार्यकाल
- चुनाव के बाद राज्यसभा में भाजपा की बढ़ जाएगी ताकत
चुनाव आयोग ने कोरोना संकटकाल के बीच 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 9 नवंबर को मातदान होगा और उसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएंगे.
राज्यसभा उम्मीदवारों का कार्यकाल 25 नंवबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है.
राज्यसभा की 11 सीटों पर 9 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार 9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है. 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी. वहीं 2 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे.
आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग की जाएगी. 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की तमाम प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंदिरों का कपाट खोलने की मांग को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
25 नवंबर को इन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा है पूरा
- चंद्रपाल सिंह यादव
- जावेद अली खान
- अरुण सिंह
- नीरज शेखर
- पीएल पुनिया
- हरदीप सिंह पुरी
- रवि प्रकाश वर्मा
- राजाराम
- रामगोपाल यादव
- वीर सिंह
- राज बब्बर-उत्तराखंड
कोरोना दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
चुनाव आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही साथ साफ कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा.
कोरोनो वायरस से बचाव के लिए मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइटर के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aarogya-setu-app-news/