Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव: क्या गुजरात कांग्रेस के मजबूरी का नाम भरत सिंह सोलंकी

राज्यसभा चुनाव: क्या गुजरात कांग्रेस के मजबूरी का नाम भरत सिंह सोलंकी

0
738

गांधीनगर: गुजरात की चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दिल्ली आलाकमान ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. सोलंकी गुजरात कांग्रेस में अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शुक्रवार दोपहर को ऐसी खबर सामने आ रही थी कि कांग्रेस राजीव शुक्ला को गुजरात से राज्यसभा भेजने का प्लान बना रही थी, मामला सामने आने के बाद गुजरात कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई. जिसके बाद हाईकमांड ने मौके की नजाकत को देखते हुए बिल्कुल आखरी वक्त में गोहिल व सोलंकी के नाम पर मुहर लगाते हुए उम्मीदवार के तौर पर नामों का ऐलान किया.

गुरुवार को दिनभर शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को गुजरात से राज्यसभा चुनाव में उतारने की अटकलें चल रही थी. इसी दिन दोपहर तीन बजे जब कांग्रेस प्रत्याशियों के रूप में वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल व राजीव शुक्ला का नाम उछला जिसके उसके बाद कांग्रेसी विधायक बलदेवजी ठाकोर सहित करीब एक दर्जन विधायकों ने सोलंकी के समर्थन में बैठक शुरू करते हुए आलाकमान को मध्य प्रदेश जैसा वाकया गुजरात में दोहराने के संकेत दे दिए.

सोलंकी ज्योतिरादित्य के करीबी माने जाते हैं तथा बड़ी संख्‍या में कांग्रेस विधायक उनके समर्थक हैं, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा उनके रिश्तेदार हैं. बताया जाता है कि सोलंकी ने आलाकमान को गुजरात में बदलते राजनीतिक समीकरण की जानकारी दी जिसके बाद कांग्रेस ने अपनी अधिकारिक उम्‍मीदवारों की सूची में गोहिल के साथ सोलंकी के नाम की घोषणा की.

गुजरात की इन चार सीटों पर होगा चुनाव

मौजूदा समय में गुजरात से चार राज्यसभा सांसद हैं, जिसमें राज्य सांसद चुनीभाई गोहेल, मधुसूदन मिस्त्री , लालसिंह वडोदरिया और शंभूप्रसाद टूंडिया हैं, जिनकी अवधि 9 अप्रेल को पूर्ण होगी. इन चार राज्यसभा सांसदों में चुनीभाई गोगेहल, जूनागढ़ से, लालसिंह वडोदरिया आणंद से और शंभुप्रसाद टुंडिया अहमदाबाद से हैं. ये तीन सांसद भाजपा पार्टी की ओर से राज्यसभा के सदस्य बने थे. वहीं कांग्रेस ने मधुसूदन मिस्त्री को राज्यसभा भेजा था. मौजूदा समय में 182 विधानसभा सीटों गुजरात विधानसभा में 103 विधायक भाजपा से हैं और कांग्रेस के 73 विधायक हैं. वहीं भारतीय ट्रायबल पार्टी के दो और नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक विधायक निर्दलीय है जबकि दो विधानसभा सीटें खाली हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/will-congress-break-into-gujarat-after-madhya-pradesh-100-crore-offer-to-congress-mlas-before-rajya-sabha-elections/