Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन, 57 सीटों के लिए 10 जून को होगा मतदान

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन, 57 सीटों के लिए 10 जून को होगा मतदान

0
290

राज्यसभा के लिए 10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने वाला है. चुनाव के नतीजे उसी दिन शाम को घोषित कर दिए जाएंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम दिन बीजेपी- कांग्रेस समेत के कई नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकर के साथ हरियाणा विधानसभा पहुंचे. राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हरियाणा के सीएम ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली थी उनके नामांकन का आज आखिरी दिन था. हमने अपने उम्मीदवार कृष्ण पवार और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अजय माकन का फॉर्म भरवाया है. अभी तक 2 फार्म ही भरे हैं, यदि शाम तक और फॉर्म भरे जाते हैं तो 10 तारीख को उस पर वोटिंग होगी.

कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक उम्मीदवार होगा, अजय माकन जी निर्वाचित होंगे.

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों – रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के नेता सचिन पायलट की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि हमारे तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. भाजपा ने जो खेल खेला है, ये खेल पहले भी एक बार फेल हो चुका है. उन्होंने 15 साल पहले भी यही खेल खेला था. इनके खुदके विधायक हस्ताक्षर करते हैं और निर्दलीय के नाम से फॉर्म भरवाते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-shimla-opposition-attack/