Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव: BJP ने खेला बड़ा दांव, गुजरात कांग्रेस को 8 विधायकों के टूटने का आसार

राज्यसभा चुनाव: BJP ने खेला बड़ा दांव, गुजरात कांग्रेस को 8 विधायकों के टूटने का आसार

0
1229

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री व गुजरात योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष नरहरी अमीन के नाम को अपने तीसरे उम्‍मीदवार के रुप में घोषित कर बड़ा दांव खेला है. अभी तक ऐसा लग रहा था कि गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़ने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल होगी. लेकिन पांचवे उम्मीदवार के तौर पर नरहरी अमीन का नाम सामने आने के बाद अब कांग्रेस को डर सताने लगा है. बीजेपी को तीसरे उम्मीदवार को कामयाब बनाने के लिए 8 मतों की दरकार होगी. अमीन पुराने कांग्रेसी और पटेल समाज के कद्दावर नेता माने जा रहे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ पुराना रिश्ता राज्यसभा में उनको फायदा जरुर पहुंचा सकता है.

गुजरात से राज्‍यसभा की चार सीट के लिए भाजपा ने अभय भारद्वाज व रमीला बारा के नाम तथा कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी तथा बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल को अपना प्रत्‍याशी घोषित किया था लेकिन देर रात भाजपा ने अपने तीसरे उम्‍मीदवार के रूप में राज्‍य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व पाटीदार समाज के दिग्‍गज नेता नरहरी अमीन को अपना तीसरा उम्‍मीदवार घोषित कर दिया जिसके चलते अब चारों सीट के लिए चुनाव अनिवार्य हो गया है.

राज्‍यसभा की चारों सीट के लिए 26 मार्च को मतदान होगा. गुजरातस विधानसभा में भाजपा के सदस्‍यों की संख्‍या जहां 103 है वहीं कांग्रेस के पास 73 सदस्‍यों का संख्‍या बल है. चार उम्‍मीदवार होने पर भाजपा व कांग्रेस दोनों के दो दो उम्‍मीदवार चुनाव जीत सकते थे लेकिन अब पांचवें उम्‍मीदवार के मैदान में आ जाने से मुकाबला रोचक बन गया तथा कांग्रेस की एक सीट संख्‍या बल के गणित में फंस सकती है.

बीजेपी के इस बड़े दांव से कांग्रेस दुविधा में फंस गई है कि अपने पहले उम्मीदवार के रूप में वह सोलंकी को रखें या गोहिल को. कांग्रेस को पाटीदार उम्‍मीदवार विधायकों के क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है. क्योंकि अमीन 2012 तक कांग्रेस के दिग्‍गज नेता थे लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के चलते उन्‍होंने कांग्रेस से रिश्ता तोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया था. भाजपा ने कांग्रेस को राज्‍यसभा चुनाव की गणित में फंसाते हुए अपने तीसरे उम्‍मीदवार को मेदान में लाकर अपनी तीसरी सीट पर भी दावेदारी जता दी है. क्योंकि खाली हुई सीट में भाजपा की 3 व कांग्रेस की 1 सीट है अब भाजपा अपनी तीनों सीट बरकरार रखने पर अड़ी हुई है.

बीजेपी की ओर से तीसरे उम्मीदवारे रुप में मैदान में आने वाले नरहरी अमीन का कहना है कि कांग्रेस के पाटीदार विधायकों सहित कांग्रेस के कई विधायक उनके समर्थन में मतदान करेंगे. उनको भरोसा है कि वर्षों पुराने कांग्रेस नेताओं से रिश्‍ते इस चुनाव में उनकी मदद करेंगे और भाजपा के लिए राज्‍यसभा की तीसरी सीट जीतने में कामयाबी उनको जरुर मिलेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-election-is-gujarat-congress-compulsion-name-bharat-singh-solanki/