Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव: शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला के नाम पर चर्चा, दो हिस्सों में बंटी गुजरात कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव: शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला के नाम पर चर्चा, दो हिस्सों में बंटी गुजरात कांग्रेस

0
868

गांधीनगर: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में राजनीतिक भूकंप पैदा हो गया है. शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला को गुजरात से उम्मीदवार बनाने को लेकर चर्चा चल रही है. इन दोनों के नाम पर चर्चा होने के बाद गुजरात कांग्रेस के विधायकों में नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी पहले से ही कह रही थी कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट पड़ जाएगी. विधायकों के नाराजगी के सिलसिला अगर ऐसा ही रहा तो बीजेपी को कुछ करने से पहले ही कामयाबी मिल जाएगी.

गुजरात कांग्रेस के विधायक नाराज

गुजरात कांग्रेस के विधायक बलदेव ठाकोर राज्यसभा उम्मीदवारों के रूप में शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला के नाम पर होने वाली चर्चा को लेकर नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा, “गुजरात के सभी कांग्रेस विधायकों को यह महसूस हो रहा था कि विधायकों द्वारा सुझाए गए नाम पर चर्चा होने के बाद ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो नाराज होना स्वाभाविक है. विधयकों का मंतव्य जानने के बाद हमारे द्वारा सुझाए गए नाम की घोषण नहीं करना यह दुखद है ” आपको बता दें कि पिछले दिनों गुजरात कांग्रेस के विधायकों की एक मीटींग रखी गई थी जिसमें राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा विचारणा की गई थी. इस मीटींग में कांग्रेसी विधायकों ने अर्जुन मोढवाडिया और भारत सिंह सोलंकी जैसे कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की मांग किया था. अगर विधायकों द्वारा सुझाए गए नामों में से कोई नाम घोषित नहीं किया गया तो पार्टी ने हमारे साथ चर्चा क्यों की?

सिद्धार्थ पटेल को राज्यसभा टिकट देने की मांग

गुजरात कांग्रेस के पाटीदार विधायकों ने सिद्धार्थ पटेल को राज्यसभा का टिकट देने की मांग की है. इसके लिए कांग्रेस के 16 पाटिदार विधायक प्रभारी राजीव सातवा के सामने अपनी मांग भी रख चुके हैं. इन विधायकों ने सिद्धार्थ पटेल को दो में एक टिकट पर राज्यसभा भेजने की इच्छा जताई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर सिद्धार्थ पटेल को टिकट नहीं मिला तो पटेल विधायक पार्टी से अलग भी हो सकते हैं.

गौरतलब हो कि राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने वाले हैं. इस बार भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में 2 नए चेहरे को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभय भारद्वाज और रामिलाबेन बारा को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा भाजपा तीसरी सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर सकती है. इस तीसरी सीट पर भाजपा कामयाबी हासिल करने के लिए जोड़ तोड़ कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-said-on-the-political-turmoil-of-madhya-pradesh-said-i-will-remain-a-congressman-till-his-last-breath/