Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में राज्यसभा चुनाव, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन

गुजरात में राज्यसभा चुनाव, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन

0
1241

गांधीनगर: गुजरात में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान का आगाज हो चुका है. मतदान के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ये चुनाव इसलिए रोचक हो गया है क्योंकि गुजरात की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी की ओर से 3 और कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

कैसी होगी व्यवस्था?

चुनाव आयोग कोरोना को लेकर सतर्कता है. इसीलिए आयोग की ओर से खास व्यवस्था की गई है. सबसे पहले विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही साथ मतदान केंद्र के बिल्कुल पास में कोरोना वार्ड भी तैयार किया गया है. वोट देने वाले तमाम विधायकों को आयोग की ओर से जारी तमाम दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

इसके अलावा विधानसभा में होने वाले राज्यसभा चुनाव की सुरक्षा के लिए सिर्फ 175 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान केंद्र में भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए एक ही विधायक को वोट देने के लिए मतदान केंद्र में जाने की इजाजत दी गई है.

राज्यसभा के लिए गुजरात की सियासत इसलिए भी गरम हो चुकी है क्योंकि भाजपा के पास कुल 103 विधायक हैं. एनसीपी के एकमात्र विधायक कांधल जडेजा भाजपा की बैठक में मौजूद थे. इसलिए यह तय माना जा रहा है कि वह पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर भाजपा उम्मीदवार को वोट देंगे.

कांग्रेस को उम्मीद थी कि पार्टी के दोनो उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में कामयाब हो जाएंगे. लेकिन भाजपा ने तीसरे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को मैदान में उताराकर कांग्रेस के गणित को बिगाड़ दिया. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से कांग्रेस के 8 विधायकों के इस्तीफे से पार्टी भारी दबाव में आ गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/voting-begins-for-19-rajya-sabha-seats-a-close-fight-between-bjp-and-congress/