Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP से भरा नामांकन

राज्यसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP से भरा नामांकन

0
1141

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा. सिंधिया प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना होकर करीब दो बजे विधानसभा सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा. सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी और उसके अगले दिन बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए थे.

मध्य प्रदेश में सियासी उठा पठक के बीच शुक्रवार को सिंधिया के नामंकन भरने के दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, निर्वतमान राज्यसभा सदस्य प्रभात झा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. इससे पहले गुरुवार रात को सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान के निवास पर डिनर किया था.

इससे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले सिंधिया ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के आवास पर दोपहर का भोजन किया. उन्होंने आज सुबह अपनी बुआ और भाजपा विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से भी मुलाकात की थी. इससे पहले बुधवार को भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था.

मालूम हो कि मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है. वर्तमान में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं. इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है. कांग्रेस ने प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को फिर उम्मीदवार बनाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ipl-2020-postponed-till-15-april-bcci-decides-due-to-corona-virus/