Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्त तक के लिए स्थगित, विपक्ष का जारी है हंगामा

राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्त तक के लिए स्थगित, विपक्ष का जारी है हंगामा

0
523

संसद के मानसून सत्र का तीसरे हफ्ते की कार्यवाही खत्म होने को है. पिछले तीन सप्ताह से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. Rajya Sabha proceedings adjourned till August 9

मानसून सत्र की कार्यवाही का 13 वां दिन

संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है. लेकिन अभी तक विपक्ष और मोदी सरकार के बीच किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बन पा रही है. विपक्षी दल शुरूआत से चर्चा की शुरुआत पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर करना चाहता है, जबकि केंद्र सरकार इस मसले पर बातचीत करने को तैयार नहीं है. आज विपक्षी दलों के नेता किसानों को समर्थन देने जंतर मंतर जाएंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे. Rajya Sabha proceedings adjourned till August 9

कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने शुरू किया हंगामा Rajya Sabha proceedings adjourned till August 9

लोकसभा की कार्यवाही आज सुबह शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ मीडिया रिपोर्ट पर नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों से सदन की कार्यवाही बाधित न करने का आग्रह किया. उसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा को 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

किसानों से मिलेंगे विपक्षी दल के नेता Rajya Sabha proceedings adjourned till August 9

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे किसान भाई जंतर-मंतर पर बैठे हैं और अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. हम सभी नेता(विपक्षी नेता) उनकी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का समर्थन करने के लिए वहां जाएंगे, राहुल गांधी भी किसानों से मिलने जाएंगे. Rajya Sabha proceedings adjourned till August 9

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-women-hockey-team-semifinal-defeat/