Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा सोमवार तक स्थगित

केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा सोमवार तक स्थगित

0
403

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज भी विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा किया. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. हंगामा के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.

गौरतलब है कि लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ एसआईटी ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब पत्रकारों ने उनके बेटे आशीष मिश्रा जो फिलहाल जेल में बंद हैं. एसआईटी के नए खुलासे को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए. मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकार का माइक पकड़ लिया और गालियों को बौछार लगा दी. लोकसभा से लेकर राज्यसभा में विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रही है.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर डटा हुआ है. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं. राहुल ने कल लोकसभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल है, उसने किसानों को मारा है. इसलिए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए या फिर बर्खास्त कर देना चाहिए.

वहीं निलंबित राज्यसभा सांसद भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल कहा था कि हम चाहते थे कि अजय कुमार टेनी को लेकर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा हो लेकिन राज्यसभा के उप सभापति ने हमारी अपील सुने बिना सदन को स्थिगत कर दिया. नियम 267 के तहत कुछ सुनने के बाद फैसला लिया जाता है कि सदन में बहस हो सकती या नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-omicron-variants-increased-risk/