Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में ABVP नेता सहित 16 गिरफ्तार

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में ABVP नेता सहित 16 गिरफ्तार

0
1330

किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कल राजस्थान के अलवर में हमला हुआ था. मिल रही जानकारी के अनुसार टिकैत जब अलवर जिले के तातरपुर चौराहे से गुजर रहे थे.

इसी दौरान कुछ लोगों ने स्वागत के बहाने उनकी गाड़ी रुकवाई और उसके बाद उनपर हमला कर दिया. Rakesh Tikait attack 16 arrested

हादसे के बाद किसान नेता ने दावा किया है कि उन पर बीजेपी के गुंडों द्वारा हमला किया गया है.

33 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला Rakesh Tikait attack 16 arrested

मामला सामने आने के बाद 33 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अलवर पुलिस ने कल देर रात मामला दर्ज कर फौरन कार्रवाई करते हुए ABVP के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह यादव समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हमले के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच ही टिकैत को वहां से निकालकर बानसूर पहुंचाया गया जहां वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. Rakesh Tikait attack 16 arrested

स्वागत के बहाने टिकैत पर किया गया था हमला

दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. Rakesh Tikait attack 16 arrested

इसी बीच ततारपुर में अज्ञात भीड़ ने राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान भीड़ ने टिकैत को काले झंडे भी दिखाए.

इस हमले में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. Rakesh Tikait attack 16 arrested

राजस्थान में होने वाले हमले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि मुझपर हुए हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है. हम राजनीतिक पार्टी नहीं हैं.

हमारा विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ है. हम बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे हैं. उनके लोग यहां आते हैं और बात करते हैं.

आज का कार्यक्रम अलीगढ़ में है. कल दो दिन के लिए गुजरात जा रहे हैं. Rakesh Tikait attack 16 arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-42/