Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात का किसान अच्छी कीमत नहीं मिलने पर सड़क पर फेंक रहा है आलू: राकेश टिकैत

गुजरात का किसान अच्छी कीमत नहीं मिलने पर सड़क पर फेंक रहा है आलू: राकेश टिकैत

0
941

गांधीनगर: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन राकेश टिकैत ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया. Rakesh Tikait Gujarat farmer

आश्रम से निकलने के बाद टिकैत सरदार पटेल के निवास स्थान करमसद पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. Rakesh Tikait Gujarat farmer

उसके बाद वह वडोदरा के एक गुरुद्वारे में भी गए. जहां से वह बारडोली के लिए रवाना होंगे. किसान नेता राकेश किटौत बारडोली में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

गुजरात का किसान डर में जीता है- राकेश टिकैत Rakesh Tikait Gujarat farmer

साबरमती आश्रम की मुलाकात लेने अहमदाबाद पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा, “गुजरात में किसान डर के साये में जीते हैं. गुजरात जो किसान दिल्ली आंदोलन में शामिल होना चाहता था.

उसके घर पुलिस पहुंची और उनको जेल में डाल दिया.” हम गांधीजी के घर आए हैं और यह आंदोलन का स्थान है, हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा, चार महीने से अधिक समय हो गया है.

लेकिन आज भी किसान दिल्ली की सीमाओं कानून को रद्द करने की मांग को लेकर बैठे हैं. Rakesh Tikait Gujarat farmer

क्या गुजरात में चांदी का सिक्का चलता है? Rakesh Tikait Gujarat farmer

जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या बनासकांठा के किसान कह रहे थे कि हमें कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से फायदा हुआ है. इसका जवाब देते हुए, राकेश टिकैत ने कहा, “कौन सा किसान खुश है?

किसान 3 रूपया किलो आलू बेचकर खुश कैसे हो सकता है. किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिलने पर आलू को सड़क पर फेंक रहे हैं.” Rakesh Tikait Gujarat farmer

क्या यहां चांदी का सिक्का चलता है? गुजरात का कृषक समुदाय भय में है उनके भय को दूर करने के लिए हम यहां आए हैं.

राकेश टिकैत ने गुजरात में किसानों के आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा, “किसान ट्रैक्टर लेकर आंदोलन शुरू करेगा और एक दिन गांधीनगर का घेराव कर रास्तों को ब्लोक कर देगा.

बैरिकेड को तोड़ना होगा तभी आंदोलन शुरू होगा.”

खत्म नहीं होगा किसानों का आंदोलन Rakesh Tikait Gujarat farmer

यह पूछे जाने पर कि क्या देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या की वजह से किसानों का आंदोलन समाप्त हो जाएगा.

इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, ” यह आंदोलन कभी पूरा नहीं होगा.” पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है. Rakesh Tikait Gujarat farmer

क्या जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है वहां पर कोरोना नहीं फैल रहा. सरकार को इस विचार को अपना दिमाग से निकाल देना चाहिए कि आंदोलन खत्म हो जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/zydus-cadila-corona-medicine/