Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात आने से पहले राकेश टिकैत की हुंकार, कहा-चरखा चलाकर कॉरपोरेट को भगाएंगे

गुजरात आने से पहले राकेश टिकैत की हुंकार, कहा-चरखा चलाकर कॉरपोरेट को भगाएंगे

0
1217

अहमदाबाद: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर टिके हुए हैं. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

लेकिन न केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने की बात कह रही है, ना ही किसान आंदोलन को खत्म करने का नाम ले रहे हैं. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

इस बीच किसान आंदोलन का चेहरा बने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अब गुजरात आने की तैयारी कर रहे हैं. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

राकेश टिकैत को गुजरात आने का मिला न्योता Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

दरअसल बीते दिनों अहमदाबाद के कुछ नौजवानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले टिकैत से मुलाकात कर उनको गांधी जी का चरखा दिया था.

गुजराती किसान और नौजवानों के साथ टिकैत ने चरखा चलाकर संदेश दिया कि गांधीजी ने जिस तरीके से आजादी की लड़ाई में चरखा का इस्तेमाल कर आम लोगों को जोड़ने और भारत को सही अर्थ में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया था.

बिल्कुल उसी तर्ज पर 3 कृषि कानूनों का चरखा चलाकर विरोध किया जाएगा. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

टिकैत ने कहा चरखा चलाकर कॉरपोरेट को भगाएंगे Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के साथ गुजरात के देव देसाई, अनीश, उत्पल कांत और गुजरात विद्यापीठ की पी एच डी स्टूडेंट नाज़नीन शेख, मुख्तार शेख और अनहद संस्था के 15 साथियों ने चरखा चलाकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.

इस दौरान इन लोगों ने गुजरात के किसानों की ओर से राकेश टिकैत को गुजरात आने का न्योता भी दिया. उसके बाद गुजराती नौजवानों ने एक चरखा मशहूर अभिनेत्री गुल पनाग को भी दिया.

गुल पनाग ने भी गुजरात से आए लोगों के साथ चरखा चलाकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेट टिकैत ने चरखा चलाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा “ईश्वर अल्ला तेरे नाम सरकार को सन्मति दे भगवान.”

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चरखा चलाकर अंग्रेजों को भगाया था उसी तहर किसान चरखे का इस्तेमाल कर कॉरपोरेट को भगाएंगे.

टिकैत ने कहा कि हम जल्द ही गुजरात जाएंगे और नए कानूनों को रद्द करने के लिए किसानों के प्रदर्शन के वास्ते समर्थन जुटाएंगे. Rakesh Tikait prepares to come to Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-local-body-polls/