Gujarat Exclusive > गुजरात > रखियाल PSI ने चार्जशीट दाखिल नहीं किया जिससे आरोपी छूट गया

रखियाल PSI ने चार्जशीट दाखिल नहीं किया जिससे आरोपी छूट गया

0
1168

अहमदाबाद: रखियाल थाने के पीएसआई की लापरवाही के चलते चोरी के आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिसके बाद रखियाल के पीएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. पीएसआई ने समय पर आरोपी की चार्जशीट दाखिल नहीं की जिसकी वजह से वह छूट गया. पीएसआई के इस गंभीर लापरवाही की वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया है. Rakhial PSI Suspended

मिल रही जानकारी के अनुसार रखिलाय पुलिस स्टेशन के डी स्टाप पीएएसआई सलमान उर्फ ​​भूरेखान पठान को 29 जनवरी 2021 को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पीएसआई ने चार्जशीट 90 दिनों के भीतर दाखिल नहीं किया जिसकी वजह से आरोपी को आसानी से जमानत मिल गया. 90 दिन से अधिक जेल में बिताने के बावजूद जांच अधिकारी ने समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं किया. इसी को मुद्दा बनाकर आरोपी ने जमानत याचिका दाखिल की थी. मामला सामने आने पर आला अधिकारियों ने पीएसआई को लापरवाही दिखाने के बाद पद से निलंबित कर दिया है. Rakhial PSI Suspended

गौरतलब है कि पीएसआई की नियुक्ति एक वरिष्ठ अधिकारी ने की थी. ऐसा माना जा रहा है कि पीएसआई उस अधिकारी का करीबी था. Rakhial PSI Suspended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें