Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: वीभत्स फोटो वायरल करने की धमकी देकर साथी करता रहा बलात्कार

अहमदाबाद: वीभत्स फोटो वायरल करने की धमकी देकर साथी करता रहा बलात्कार

0
3674

अहमदाबाद: प्यार का नाटक और शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने के बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर 17 वर्षीय लड़की के साथ बार-बार बलात्कार करने का मामला अहमदाबाद के वाडज पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

कारखाने में काम करने वाले साथी ने बनाया हवस का शिकार 

मिल रही जानकारी के अनुसार, नया वाडज इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय नयना (बदला हुआ नाम) अपने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए एक साल पहले कारखाने में काम करना शुरू किया था.

कारखाने से घर तक आने-जाने का रिक्शा का किराया 20 रुपया होता था. इसी दौरान नयना के साथ काम करने वाले आरोपी संदीप जैन ने घर से फैक्ट्री तक बाइक ले जाने की बात कही.

किराया बचाने के उद्देश्य से नयना संदीप की बाइक से उसके साथ कारखाने आने-जाने लगी.

यह भी पढ़ें: बिना फायर NOC के चल रहा था अहमदाबाद का श्रेय अस्पताल: सूत्र

ब्लैकमेल करने की धमकी देकर लगातार बलात्कार 

इस दौरान धीरे-धीरे दोनों के बीच निकटता बढ़ने लगी और आरोपी संदीप ने कहा, “मैं तलाकशुदा हूं लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैं तुमसे शादी करूंगा.”

इसके बाद आरोपी किशोरी प्यार के जाल में फंसाकर गेस्ट हाउस में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

आरोपी ने इसका फोटो भी ले लिया था जिसके दिखाकर वह किशोरी को ब्लैकमेल कर बार-बार बलात्कार करता रहा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

हवसखोर संदीप किशोरी के पिता के एक दोस्त को भी नयना का वीभत्स फोटो भेज दिया. लगातार ब्लैकमेल करने से परेशान नयना ने इसके बारे में अपने परिवार को जानकारी दी.

फिलहाल वाडज पुलिस ने नयना की शिकायत के आधार पर निकोल निवासी संदीप जैन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-case-in-gujarat/