Gujarat Exclusive > गुजरात > राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरातियों ने चंदा में दिए 205 करोड़

राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरातियों ने चंदा में दिए 205 करोड़

0
310

Ram Mandir Construction: एक तरफ राम मंदिर निर्माण की तैयारियों धरातल पर दिखनी शुरू चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर के लिए लोग दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्मित होने वाले राम मंदिर के लिए गुजरात से 205 करोड़ रुपए एकत्र हुए हैं. इस बात की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त मंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने दी है. Ram Mandir Construction

अहमदाबाद के समीप स्वामीनारायण गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र जैन ने बताया कि गुजरात के 18 हजार में से 16700 गांवों में 12 लाख परिवारों से संपर्क किया गया. करीब 44 दिन चले निधि समर्पण अभियान के लिए चंदा इक्कठा किया गया है. Ram Mandir Construction

यह भी पढ़ें: देर आए लेकिन दुरुस्त आए: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे भारत-इंग्लैंड के बाकी मैच

इस दौरान उत्तर गुजरात के 5 हजार से अधिक गांवों में करीब 5 लाख परिवारों से संपर्क किया गया और 100 करोड़ रुपए एकत्र हुए. Ram Mandir Construction

नींव की खुदाई का काम पूरा

उधर राममंदिर के लिए हो रहे नींव की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. सोमवार से इसकी भराई का भी काम शुरू हो गया श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि नींव की भराई के लिए सिलिकॉन व अन्य मैटेरियल तैयार किया गया है. Ram Mandir Construction

भव्य राममंदिर निर्माण के लिए 250 फीट चौड़ा, 400 फीट लंबा व 40 गहरी नींव की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. 40 फीट गहरे विशाल भूखंड को भरने के लिए काम शुरू किया जाएगा.

मालूम हो कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होने के बाद से ही राममंदिर के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है. इसी क्रम में कई माह से चल रहे विचार विमर्श के बाद अब नींव की खुदाई का काम पूरा हो चुका है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें