अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन घोटाला का आरोप था. मामला सामने आने के बाद इसे लेकर सियासत भी खूब की गई. लेकिन संत समुदाय में इसे लेकर गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है. कुछ संत जहां इन आरोपों इनकार कर रहे हैं. वहीं कुछ संतों का कहना है मामले की जांच होने चाहिए. कामेश्वर चौपाल के ट्रस्टी स्वामी गोविंद देव गिरी आरोप लगाने वालों पर हमला बोला है. Ram temple land scam case
आरोप लगाने वाले मिलकर देख सकते थे कागज Ram temple land scam case
आयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कामेश्वर चौपाल के ट्रस्टी स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि इन लोगों के मन में राम की भक्ति का भाव होता और मंदिर बनने के लिए सद्भावनाएं होतीं तो इनका कर्तव्य था कि आकर हमसे मिलते, पूछते और खुद कागज देखते और समाधान नहीं होता तो उसके बाद मीडिया में जाकर इन बातों को प्रसारित करते.
अधिकृत आदमी को हम देंगे प्रमाण Ram temple land scam case
स्वामी गोविंद देव गिरी ने आगे कहा कि अगर यह लोग ऐसा करते तब हमें भी आपत्ति नहीं होती. कोई साधारण नैतिक आचार का भी पालन न करते हुए एकदम से अपप्रचार करना दिखाता है कि इन लोगों के मन में कुछ राजनीतिक भावनाएं हैं. जब कोई अधिकृत व्यक्ति हमसे पूछेगा तो हम पूरे प्रमाण उनको देंगे. Ram temple land scam case
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंदिर निर्माण को लेकर खरीदी गई जमीन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर सियासत तेज हो गई है. राम मंदिर निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर घपला करने का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ट्रस्ट पर 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदकर भारी घोटाला करने का आरोप लगाया है. Ram temple land scam case
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-conversion-vadodara-accused-arrested/