Gujarat Exclusive > राजनीति > रामविलास पासवान की जयंती पर भावुक हुए चिराग, कहा- आपका बेटा हूं लड़ता रहूंगा

रामविलास पासवान की जयंती पर भावुक हुए चिराग, कहा- आपका बेटा हूं लड़ता रहूंगा

0
891

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद सियासी घमासान जारी है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर खड़ा होने वाला विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चिराग पासवान अपने राजनीतिक विरासत को बचाने की तमाम कोशिश कर रहे हैं. अपने पिता की जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि आप ही का बेटा हूं , हार नहीं मानूंगा. Ram Vilas Paswan birth anniversary

चिराग पासवान ने ट्वीट कर किया याद Ram Vilas Paswan birth anniversary 

पिता की जयंती पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा “Happy Birthday Papa Ji आप की बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्तिथि में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूँ , हार नहीं मानूँगा. मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. Love You Papa Ji”

आशिर्वाद यात्रा की आज से करेंगे आगाज Ram Vilas Paswan birth anniversary

दिवंगत लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान की जयंती पर उनके पुत्र और पार्टी नेता चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘पासवान’ नाम की किताब का दिल्ली में विमोचन किया. Ram Vilas Paswan birth anniversary

दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज हाजीपुर से मैं ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रहा हूं. ये यात्रा बिहार के हर ज़िले से होती हुई गुजरेगी. इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना. मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है. ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं. Ram Vilas Paswan birth anniversary

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhagwat-statement-nawab-malik-counterattack/