Gujarat Exclusive > राजनीति > राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण ने किया भावुक तो आठवले ने लगवाए ठहाके

राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण ने किया भावुक तो आठवले ने लगवाए ठहाके

0
408

Ramdas Athawale in RS: राज्यसभा से आज माहौल भावुक बना रहा लेकिन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. दरअसल आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई हुई. सदन में उनके विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो पड़े. इसके बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने ऐसी कविता पढ़ी कि सब ठहाके लगाकर हंसने लगे. Ramdas Athawale in RS

कविता पढ़ने के बाद रामदास आठवले ने कहा कि अगर कांग्रेस आपको यहां (राज्य सभा) में नहीं लाना चाहती तो हम लाने को तैयार हैं. इसके बाद सदन में हंसी के ठहाके गूंज उठे. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी हंसने लगे. Ramdas Athawale in RS

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हालात देखकर मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर फक्र होता है- गुलाम नबी

रामदास आठवले ने गुलाम नबी की तारीफ में कहा, ‘’आपका स्वभाव बहुत अच्छा है. आप बहुत बड़े दिल के आदमी है. आपको दोबारा इस सदन में आना चाहिए. अगर कांग्रेस आपको यहां नहीं लाना चाहती है तो हम लाने को तैयार हैं. और यहां आने में कोई तकलीफ नहीं है, मैं भी उधर था लेकिन अब इधर आ गया हूं तो आपको क्या तकलीफ है. आपको फिर से सदन में आना चाहिए. यही हमारी अपेक्षा है, उम्मीद है. Ramdas Athawale in RS

इस दौरान रामदास आठवले ने एक रोचक कविता भी सुनिया जिसको सुनकर सदन में बैठे नेता हंसने लगे. Ramdas Athawale in RS

आठवले की कविता

राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाम नबी…

हम मिलते रहेंगे आपको कभी कभी

आपका नाम है गुलाम, इसलिए मैं करता हूं आपको सलाम

आपका नाम है गुलाम, लेकिन आप हमेशा रहे आजाद

आप हम सभी को रहेंगे याद

15 अगस्त को देश हुआ आजाद, लेकिन राज्यसभा से आप आज हो रहे आजाद

आप हमेशा रहो आजाद, हम रहेंगे आपके साथ… ये अंदर की है बात

मोदी जी जम्मू-कश्मीर का मजबूत करेंगे हाथ और आपका देते रहेंगे साथ…

भावुक हुए पीएम मोदी

आज राज्यसभा से आज कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई हुई.. गुलाम नबी आजाद के अलावा शमशेर सिंह, मोहम्मद फयाज और नाजिर अहमद की आज राज्यसभा से विदाई है. Ramdas Athawale in RS

इस दौरान एक आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी आजाद के साथ फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में भावुक हो गए. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो यहां के घर में बगीचे को संभालते हैं, जो कश्मीर की याद दिलाता है. Ramdas Athawale in RS

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें