कोरोना की दवा कोरोनिल बनाने का दावा करने के बाद विवादों में फंसे योग गुरु बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर अपनी सफाई पेश करते हुए विरोधियों पर जमकर शाब्दिक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमारे इस पहल से ड्रग माफिया, मल्टीनेशनल कंपनी माफिया और भारतीयता का विरोध करने वाले लोगों की जड़े हिल गई थी इसीलिए हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि क्या हमने दवा बनाकर कोई गुनाह कर दिया है. क्या कोरोना पीड़ितों से हमदर्दी रखना गुनाह है. देश में योग के क्षेत्र में काम करना गुनाह है. एफआईआर करो, देशद्रोही कह लो या आतंकी कह लो कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर हमदर्दी नहीं जता सकते तो तिरस्कार तो मत कीजिए.
इतना ही नहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ कोट टाई वाले ही रिसर्च करेंगे क्या, धोती वाले नहीं कर सकते. गौरतलब हो कि योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से कोरोना के इलाज की दवा कोरोनिल लॉचिंग के मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल का तमाम डेटा हमने आयुष मंत्रालय क भेजा, आयुष मंत्रालय क सारे अप्रूवल लिए गए. हमने सभी पैरमीटर फॉलो किए. क्लीनिकल ट्रायल के जितने भी स्टैंडर्ड पैरामीटर्स हैं, उन सभी को 100 फीसदी पूरा किया है. इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/officials-who-do-not-speak-marathi-in-maharashtra-will-fall/