डॉक्टर और एलोपैथ पद्धति के खिलाफ विवादित बयान देकर चौतरफा विवादों में घिरने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना बयान तो वापस ले लिया है. लेकिन उनकी परेशानियां आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने योग गुरु को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं नोटिस में अगले 15 दिन में विवादित बयान का खंडन और लिखित माफी मांगने का भी अल्टीमेटम दिया है. Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
विवादित बयान के बाद रामदेव की बढ़ सकती है मुश्किलें Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने अपने वकील नीरज से योग गुरु रामदेव को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा है कि आपके बयान से हमारी छवि को नुकसान पहुंचा है. इसलिए इसे धारा 499 के तहत आपराधिक कार्य माना जाएगा. इस अपराध के लिए जुर्माना और जेल की सजा दोनो हो सकती है. इसलिए आप से अनुरोध है कि जो लांछन आपने लगाया था उसका 15 दिन के अंदर खंडन करें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपसे एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
15 दिन में माफी मांगों नहीं तो मिलेगी एक हजार करोड़ की नोटिस Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
इतना ही नहीं इस इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि उनके इस बयान से उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े करीब दो हजार डॉक्टरों का अपमान हुआ है. अगर आप बयान को लेकर माफ नहीं मांगते तो प्रति डॉक्टर के हिसाब से 50 लाख की मानहानि की जाएगी. गौरतलब है कि चौतरफा विवाद बढ़ने के बाद रामदेव ने अपना बयान वासप ले लिया था. इस मौके पर रामदेव ने कहा कि हम आधुनिक चिकित्सा पद्धति और एलोपैथी के विरोधी नहीं है. जीवन रक्षा प्रणाली और सर्जरी के क्षेत्र में एलोपैथी ने काफी तरक्की की है. Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी का किया था इजहार
रामदेव के इस विवादित बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने नाराजगी का इजहार किया था. उन्होंने पत्र लिखकर बयान को वापस लेने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा “संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं. बाबा रामदेवा जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई. मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है.” Ramdev IMA Uttarakhand defamation notice
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-vesak-global-event-address/