नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव कोरोना काल में एलोपैथिक दवा और डॉक्टरों पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. इस बीच रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अधिकारियों को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती देते नजर आ रहे हैं. Ramdev social media video viral
सोशल मीडिया पर रामदेव का वीडियो वायरल Ramdev social media video viral
इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोविड-19 के इलाज के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने और टीकाकरण के लिए झूठा प्रचार अभियान चलाने के लिए योग गुरु रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.
किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा को गिरफ्तार कर सके Ramdev social media video viral
इस बीच बाबा का सोशल मीडिया पर एक 40 सेकेंड के एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वामी रामदेव कहते हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा को गिरफ्तार कर सके. लोग चिल्ला रहे हैं कि रामदेव को गिरफ्तार करो…कोई कभी चला देता है ठग रामदेव … कभी-कभी महाठग रामदेव. बाबा ने आगे कहा कि उनको बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. Ramdev social media video viral
विवादित बयान के बाद रामदेव की बढ़ सकती है मुश्किलें Ramdev social media video viral
गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने अपने वकील नीरज से योग गुरु रामदेव को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा है कि आपके बयान से हमारी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इसलिए इसे धारा 499 के तहत आपराधिक कार्य माना जाएगा. इस अपराध के लिए जुर्माना और जेल दोनो की सजा है. इसलिए आप से अनुरोध है कि जो लांछन आपने लगाया था उसका 15 दिन के अंदर खंडन करें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपसे एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. Ramdev social media video viral
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehul-choksi-antiga-pm-big-statement/