Gujarat Exclusive > यूथ > रणबीर कपूर को हुआ कोरोना, मां नीतू ने की पुष्टि

रणबीर कपूर को हुआ कोरोना, मां नीतू ने की पुष्टि

0
503

Ranbir Kapoor suffering from Covid-19: कपूर खानदान के लिए सब कुछ सही नहीं चल रहा है. कोरोना महामारी के दौरान अपने पिता को खोने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रणबीर के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि उनकी मां नीतू कपूर ने की है. Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इससे पहले खबरें थीं कि मां नीतू कपूर के बाद वह भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. रणबीर फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और आराम कर रहे हैं. Ranbir Kapoor

यह भी पढ़ें: मंगल पर पहुंचा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम रूपाणी का नाम

रणबीर के बीमारी की खबरें सामने आने के बाद उनके अंकल रणधीर कपूर ने भी बताया था कि हां ये सच है कि रणबीर कपूर बीमार हैं. रणबीर की बीमारी को लेकर जब उनके अंकल रणधीर कपूर से इस मामले पर बात की तब उन्होंने कहा था कि रणबीर की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन ये नहीं पता वह कोविड हुआ है या नहीं. Ranbir Kapoor

इस खबर के बाद फैंस की चिंताए आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के लिए बढ़ गईं हैं. क्योंकि हाल ही में आलिया-अयान दोनों को ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने देवी काली से आशीष भी लिया था. Ranbir Kapoor

मां हो चुकी हैं कोरोना संक्रमित

इससे पहले, रणबीर की मां नीतू कपूर भी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस का शिकार हो गईं थीं. इसी दौरान उनके को एक्टर वरुण धवन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. वरुण के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा आदि कई सेलेब्स जंग लड़ चुके हैं. Ranbir Kapoor

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले एकबार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मुंबई में भी एक दिन में एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. उधर राज्य में बढ़ते मामलों को देखकर उद्धव सरकार ने राज्य के कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें